आमिर बनने की ख्वाहिश किसकी नहीं होती है, हर कोई अपने जीवन में अमीर बनना चाहता है | अपने सपने पुरे करना चाहता है | इसके लिए लोग कई प्रकार के उपाय, पूजा पाठ भी करते है, लेकिन फिर भी उनके जीवन में अक्सर धन की कमी बनी रहती है | जिस कारण वो अमीरी से कोसो दूर होते है | ऐसे में आपकी ऐसी स्थिति का कारण आपकी कुछ ऐसी आदते है, जो आपकी किस्मत को प्रभावित कर रही है, तो आइये जानते है, वो कौनसी आदते है, जो आपके धनवान बनने में आड़े आ रही है |
बुजुर्गो का सम्मान
शास्त्रों में बताया गया है, जो लोग बुजुर्गो का सम्मान नहीं करते है, उन्हें अपने जीवन में हानियों का सामना करना पड़ता है | जहाँ बुजुर्गो का सम्मान नहीं होता है, वहां माँ लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है | इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि बुजुर्गो में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, और उनका अपमान करना माँ लक्ष्मी का अपमान करना है |
सवेरे देर से जागना
बदलती जीवनशैली की वजह से लोग अक्सर लेट सोते है और फिर सुबह भी लेट उठते है | शास्त्रों में ऐसी आदत को गलत माना गया है | ऐसी आदत से चंद्र ग्रह भी कमजोर होने लगता है | इसके अलावा ऐसी आदत शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव को जन्म देती है | इससे व्यक्ति नित नए विचारो से भी अवगत नहीं हो पाता है |
शराब व नशीली चीजों का सेवन
जिस घर में शराब का सेवन किया जाता है, ऐसे घर में कभी भी माँ लक्ष्मी वास नहीं करती है | ना ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को इष्ट देवी देवताओ का आशीर्वाद मिलता है | नशे की लत से व्यक्ति की उम्र तो कम होती ही है, इसके साथ उस पर राहु का भी विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है |
शनि दोष
कई लोगो की भोजन करने के बाद जूठे बर्तनो को सही जगह रखने की आदत नहीं होती है, और ये आदत धीरे धीरे उनके जीवन को प्रभावित करने लगती है | बताया जाता है की यदि भोजन के बाद जूते बर्तनो को उनके सही स्थान पर रखा जाए तो चंद्र दोष धीरे धीरे समाप्त होने लगता है |
चिल्ला कर बात करना
हमेशा अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए | चिल्ला कर बात करने से शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है | ऐसे में शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर किसी से प्रेम से पेश आये | आपके व्यवहार मे आया ये छोटा सा परिवर्तन आपके जीवन में खुशियाँ भर देगा, साथ ही लोगो से अच्छे संबंध भी स्थापित होंगे |